समुद्री निगरानी में ड्रोन तैनात करने की तैयारी
08:45 AM Mar 04, 2024 IST
मुंबई, 3 मार्च (एजेंसी)
सुरक्षा एजेंसियां समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मुंबई और गोवा के तटीय क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी प्रणाली लगाने की योजना पर काम कर रही हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुवैत के तीन नागरिकों के ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पहुंचने की एक हालिया घटना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। अपने नियोक्ता पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए वे तीनों- नीत्सो दिट्टो (31), विजय विनय एंथनी (29) और जेएस अनीश (29)- एक नौका से भारतीय समुद्री क्षेत्र में घुसे थे। अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद, उन्हें पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था। अधिकारियों ने यह चिंता जताई कि ये लोग स्थानीय आबादी में आसानी से घुल-मिल सकते थे।
Advertisement
Advertisement