वांटेड शगुनप्रीत को विदेश से मोहाली लाने की तैयारी
07:45 AM Jul 01, 2023 IST
मोहाली (निस)
Advertisement
मोहाली पुलिस विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा मर्डर केस में वॉन्टेड पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत को विदेश से भारत लाने की तैयारी में है। मिडूखेड़ा के मर्डर के बाद से ही शगुनप्रीत के ऑस्ट्रेलिया फरार होने की सूचना थी। इस मामले में अब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसी को अप्रोच किया है। जल्द ही शगुनप्रीत का ऑस्ट्रेलिया से भारत लाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस को मोहाली कोर्ट से वॉरंट इश्यू हो गए हैं। बताया जाता है कि मिड्डूखेड़ा लॉरेंस ग्रुप से जुड़ा था और उसे बंबीहा ग्रुप ने गोलियां मरवाई थीं।
Advertisement
Advertisement