For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

08:57 AM Nov 20, 2024 IST
रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी
फतेहाबाद सचिवालय में मंगलवार को जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे रतिया ब्लॉक समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 19 नवंबर (हप्र)
विधानसभा चुनावों में हवा का रुख देखकर दल बदलने वाले स्थानीय सरकार के चेयरमैन व चेयरपर्सनों की कुर्सियों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना बीते दिवस अपनी कुर्सी जहां बचाने में कामयाब रही तो अब रतिया चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ आज 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने एफिडेविट दिए हैं। इनमें से 16 सदस्य आज डीसी से मिलने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। डीसी ने उन्हें नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। रतिया ब्लॉक समिति में 22 सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार रतिया ब्लाक समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के समर्थक हैं। नापा ने जब भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की तो वे भी उनके पीछे कांग्रेस के खेमे में चले गए थे। ब्लाक समिति के कुल 22 में से आज 16 सदस्य डीसी से मिलने आए। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने कहा कि रतिया चेयरमैन अपना विश्वास खो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 16 मेंबर ने एफिडेविट दिया है, इनमें से एक मेंबर कारणवश यहां नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एफिडेविट भी है। आज ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वालों में बग्गा सिंह, पालो कौर, सुखदीप कौर, विकास कुमार, जसबीर कौर, सिमरनजीत कौर, आशा रानी, लखा राम, ऊषा रानी, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, सुमनप्रीत कौर, सुनील कुमार, जयवीर सिंह, राजविंद्र कौर व नवीन शामिल हैं।

Advertisement

बहुमत नहीं जुटा पाए बागी

गौरतलब है कि 8 नवंबर को भट्टू के 14 से ज्यादा ब्लाक समिति सदस्य भी डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग की मांग की थी, जिसके बाद 18 तारीख तय की गई थी। एडीसी के अचानक छुट्टी पर जाने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। पता चला है कि चेयरपर्सन ज्योति लूना सहित 8 सदस्य अंडरग्राउंड हो गए, जिस कारण बागी गुट जरूरी संख्या नहीं जुटा पाया। भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन को मौजूदा विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया का समर्थन हासिल है, वहीं बागी सदस्यों को पूर्व विधायक दुड़ा राम का समर्थन है। यह भी बता दें कि गत विधानसभा चुनावों में चेयरपर्सन ज्योति लूना विधायक का साथ छोड़कर कांग्रेस के समर्थन में चली गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement