हिमाचल में खनन नीति में बदलाव की तैयारी
07:18 AM Aug 09, 2023 IST
शिमला, 8 अगस्त (हप्र)
कंगाली के दौर से गुजर रही हिमाचल की सुक्खू सरकार अब खनन से खजाना भरेगी। इसके लिए सरकार ने खनन नीति में बदलाव का मन बनाया है। सरकार की कोशिश है कि खनन राजस्व को 250 करोड़ से बढ़ा कर 500 करोड़ किया जाए। राजस्व बढ़ाने के मकसद से जहां सरकार अवैध खनन पर ड्रोन से नजर रखेगी, वहीं सूर्यास्त के बाद जेसीबी के साथ साथ अन्य उपकरणों से भी खनन पर रोक लगेगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ये बात कही। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बरसात से प्रदेश में उद्योग विभाग को 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। बद्दी नालागढ़ में ज्यादा नुकसान सड़कों और पुलों को क्षतिग्रस्त होने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहाड़ों की कटिंग होनी चाहिए थी वह नहीं हुई है।
Advertisement
Advertisement