प्रदेश में प्रीपेड मीटर से सुधार की दिशा में कदम : विज
अम्बाला, 11 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिजली बिलों को लेकर विवादों में कमी आएगी, क्योंकि उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से कूपन रिचार्ज कर सकेगा।
विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य स्तरीय बैठक में बिजली बोर्ड के अधिकारियों को कई हिदायतें दी गई हैं। इनमें ट्रांसफार्मरों के लोड को सही करने, तारों के लोड के आधार पर सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये सुधार प्रदेशभर में लागू किए जाएंगे।
अम्बाला छावनी के विधायक होने के नाते उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी जिम्मेदारी है, जिसके लिए उन्होंने विशेष कैंप भी आयोजित किया। अन्य जिलों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा व्यवस्था की गई है। विज ने यह भी कहा कि सफाई और कर्मचारियों की संख्या को लेकर कदम उठाए जाएंगे। ओपन ड्रेन्स को बंद करने के लिए अमृत-2 योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।