For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रणीत कौर जीत के बाद बनेंगी मंत्री : संधू

09:07 AM May 25, 2024 IST
प्रणीत कौर जीत के बाद बनेंगी मंत्री   संधू
Advertisement

जीरकपुर, 24 मई (हप्र)
डेराबस्सी के मुबारिकपुर में रहने वाले पूरा भाट समुदाय शिरोमणि अकाली दल छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू ने पूरे समाज का भाजपा में आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संधू ने कहा कि यह स्पष्ट है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है और प्रणीत कौर पटियाला सीट जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि जीत के बाद प्रणीत कौर मंत्री बनेंगी। इस मौके पर बीजेपी नेता रविंदर वैष्णव, श्रुति भारद्वाज, अमन राणा, सुखदेव राणा, पुष्पिंदर मेहता समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×