मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रीमियम पंटर बने बॉक्स क्रिकेट लीग के चैंपियन

10:20 AM Nov 12, 2024 IST
गुरुग्राम के डीपीजी डिग्री कॉलेज में प्रीमियम पंटर को पुरस्कार देते मुख्यातिथि केएस ढाका और डीपीजी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत। -हप्र

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
डीपीजी डिग्री कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट लीग में ‘प्रीमियम पंटर’ ने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में ‘हिट एंड रन’ को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सेवानिवृत्त एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर केएस ढाका ने छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी और टीम भावना की महता पर जोर दिया। कॉलेज चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, प्राचार्य डॉ. एसएस बोकन और रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
लीग की शुरुआत सेमीफाइनल मुकाबलों के साथ हुई, जिसमें पहला मुकाबला ‘हिट एंड रन’ और ‘कैच कैओस’ के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के बाद ‘हिट एंड रन’ ने ‘कैच कैओस’ को हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। केएस ढाका ने कहा, ‘खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और एकाग्रता को बढ़ावा देता है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के समग्र विकास में सहयोग मिलता है।’ उन्होंने डीपीजी डिग्री कॉलेज की खेल समिति को इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डीपीजी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं।

Advertisement

Advertisement