For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Premier Energy Share Price: प्रीमियर एनर्जीज का IPO 120% से अधिक के उछाल के साथ सूचीबद्ध

11:26 AM Sep 03, 2024 IST
premier energy share price  प्रीमियर एनर्जीज का ipo 120  से अधिक के उछाल के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Premier Energy Share Price: सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 450 रुपये से 120 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार को सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढ़कर 993.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,291.75 करोड़ रुपये रहा।

Advertisement

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 74.09 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 427-450 रुपये प्रति शेयर था। प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल तथा सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।

Advertisement
Tags :
Advertisement