Preity Zinta Controversy : '10 साल पहले चुका चुकी हूं लोन', कांग्रेस के आरोपो पर प्रीति जिंटा ने दिया करारा जवाब, पाई-पाई का दिया हिसाब
चंडीगढ़, 25 फरवरी (ट्रिन्यू)
Preity Zinta Controversy : न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों के बीच हाल ही में यह खबर आई कि बैंक ने प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया है। वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इसपर अपनी ओर से स्पष्टीकरण दिया है।
केरल कांग्रेस हैंडल के एक पोस्ट का करारा जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ना सिर्फ बैंक लोन माफी के आरोपों पर खुलकर बात की बल्कि उसका पूरा ब्यौरा भी दिया।
प्रीति जिंटा ने बताया कि 12 साल से अधिक समय पहले उनके पास न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ एक ओवरड्राफ्ट सुविधा थी। 10 साल से अधिक समय पहले, उन्होंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत सभी बकाया राशि पूरी तरह से चुका दी थी, और उनका खाता अब बंद हो चुका है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका नाम बिना किसी उचित प्रक्रिया के बैंक से जुड़े मामलों में जोड़ा गया है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके नाम का उपयोग करके फर्जी खबरें फैला रहे हैं और उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस प्रकार, प्रीति जिंटा ने स्पष्ट किया है कि उनके नाम पर बैंक द्वारा कोई लोन माफ नहीं किया गया है और उन्होंने सभी बकाया राशि समय पर चुका दी थी। बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब बैंक में फाइनैंशल गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्ती का रुख अपनाया।