लड़कियों में प्रीति, लड़कों में सौरव ने मारी बाजी
जिला क्रॉस कंट्री रेस
हिसार, 10 दिसंबर (हप्र)
एथलेटिक्स हिसार की ओर से निकटवर्ती गांव खेड़ी बरकी में लड़के व लड़कियों के वर्ग की जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गयी। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेविका संजना सातरोड, विशिष्ट अतिथि विजय कत्याल, मास्टर वीरेंद्र सेठी रहे जबकि इसकी अध्यक्षता सरपंच हंसराज नापा ने की।
एथलेटिक्स हिसार के महासचिव मनोज कड़वासरा और वरिष्ठ सह सचिव राजू कनोह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 31 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हिसार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर मास्टर वीरेंद्र, शमशेर, सुधीर, राजेंद्र, प्रदीप, लोकेश, अमन आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
लड़कों के ओपन वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम विकास, द्वितीय विनोद, तृतीय अभिषेक रहे। ओपन वर्ग की 10,000 मीटर के लड़कियों के वर्ग में प्रथम अंजू, द्वितीय मोनिका, तृतीय सुमन रही। 20 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में प्रथम सौरव, द्वितीय विशाल, तृतीय अमन रहा। 20 वर्ष लड़कियों में प्रथम प्रीति, द्वितीय साक्षी व पूजा शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयु 18 वर्ष लड़के के वर्ग में प्रथम मोहित, द्वितीय विशाल व तृतीय स्थान पर विकास रहा। 18 वर्ष लड़कियों के वर्ग में प्रथम रेनू, द्वितीय प्रियंका, तृतीय आंचल रही। 16 वर्ष लड़कों के वर्ग में प्रथम सचिन, द्वितीय साहिल, तृतीय सुखविंदर, 16 वर्ष लड़कियों में प्रथम मुस्कान, द्वितीय अनु और तृतीय स्थान पर पूजा रही।