नप सोहना उपचुनाव में भाजपा की प्रीति बनीं चेयरपर्सन
गुरुग्राम (हप्र)
नगर परिषद सोहना चेयरमैन पद के उपचुनाव में भाजपा की प्रीति प्रीति 4504 वोट से विजयी घोषित हुईं। प्रीति को 11191 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस प्रत्याशी ललिता को 6687 वोट मिले। यहां नोटा के पक्ष में 124 वोट किए गए। भाजपा के प्रवीण ठाकरिया 1891 वोट से विजयी घोषित किए गए। प्रवीण ठाकरिया को 12356 वोट मिले। नगर परिषद के 22 वार्डो में पार्षद पद के लिए भाजपा 8 वार्ड में और निर्दलीय 14 वार्डों में विजेता रहे। नगर पालिका फर्रुखनगर के रिटर्निंग अधिकारी जगनिवास के देखरेख में 16 वार्डों की गिनती का कार्य राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न कराया गया। यहां प्रेजिडेंट तथा वार्ड मेंबर के लिए सभी प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें प्रेजिडेंट पद के लिए निर्दलीय बीरबल सैनी 1157 वोट से विजयी रहे। बीरबल सैनी को 3364 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को 2207 वोट मिले।