मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मां भद्रकाली शक्तिपीठ में वितरित हुआ अनमोल खजाना

10:48 AM Apr 14, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में नवरात्रि पर मां भद्रकाली की विशेष पूजा करते श्रद्धालु। -निस

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : नवरात्रि में मां भद्रकाली को विशेष प्रिय शनिवार का दिन होने के कारण मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर में भक्तों की लाइन लग गई। मां भद्रकाली शक्तिपीठ में मां भद्रकाली की लाल वस्त्र सज्जा की गई। पीठाध्यक्ष पं. सतपाल शर्मा ने बताया कि मां स्कंदमाता को मां दुर्गा का मातृत्व परिभाषित करने वाला स्वरूप माना जाता है। उन्होंने आगे बताया कि सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक, इनका भक्त, अलौकिक तेज एवं कांति से संपन्न हो जाता है। मंगला आरती मुख्य पुजारिन शिमला देवी द्वारा की गई। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने कहा कि यह स्वर्णिम खजाना मां के भक्तों के घर परिवार में धन वैभव की वृद्धि करेगा। मां के इस आशीर्वाद को अपने घर में संभाल कर रखने से, सुरक्षित रखने से यह धन के भंडारे भरेगा। उन्होंने बताया कि इस खजाने को अपने घर व दुकान में पूजा में रखा जा सकता है ।

Advertisement

Advertisement