मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर चुनाव को लेकर आप पार्षदों की प्री-हाउस बैठक

07:09 AM Jan 09, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ नगर निगम की 9 जनवरी को होने वाली बैठक के संबंध में पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड, चंडीगढ़ के चेयरमैन एवं सह-प्रभारी डॉ. एसएस आहलुवालिया ने आप पार्षदों के साथ प्री-हाउस बैठक की। इस बैठक में पार्षद दमनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह लाडी, प्रेम लता, कुलदीप कुमार, नेहा मुसावत, अंजू कत्याल, जसविंदर कौर, पूनम कुमारी, सुमन अमित शर्मा, लखबीर सिंह, राम चंद्र यादव और योगेश ढींगरा मौजूद रहे। बैठक में कल नगर निगम में पेश किये जाने वाले सभी एजेंडों पर खुली चर्चा हुई कि शहरवासियों की सभी समस्याओं का समाधान कैसे हो। डॉ. आहलुवालिया ने पार्षदों से एक-एक कर शहरवासियों के सभी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को शहरवासियों के कल्याण के हर एजेंडे को गंभीरता से लेते हुए उस पर काम करना है। उन्होंने कहा कि शहरवासी लंबे समय से पुरानी राजनीतिक पार्टियों की गलत नीतियों से त्रस्त हैं। हमें शहरवासियों की जरूरतों को समझते हुए, उनकी हर समस्या का समाधान करना है। बैठक में डॉ. आहलुवालिया ने अगले कुछ दिनों में शहर में होने वाले नये मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर भी सभी पार्षदों से चर्चा की और रणनीति तैयार की। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि इस बार नगर निगम में आप का मेयर बनने जा रहा है जिससे शहरवासियों को पुरानी पार्टियों की तुच्छ राजनीति से छुटकारा मिलेगा।
आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले शहरवासियों से किए गए सभी वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी और शहर का चौतरफा विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और शहर के समग्र विकास की बात करती है, बाकी सभी पार्टियां अपना पेट भरने में लगी हैं जिस कारण शहरवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

Advertisement

शहर से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे : लक्की

मंगलवार को नगर निगम की मेयर के कार्यकाल की आखिरी बैठक के मद्देनजर आज कांग्रेस के पार्षदों ने प्री हाउस मीटिंग की, जिसमें शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बड़ी गंभीरता से विचार-विमर्श किया। प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंद्र सिंह लक्की की मौजूदगी में हुई मीटिंग में कल की मीटिंग के विभिन्न एजेंडों के अलावा मेयर चुनाव और लोकसभा चुनाव पर अगली रणनीति पर विचार हुआ। लक्की ने कहा विपक्ष में होते हुए शहर से जुड़े हर मुद्दे पर कांग्रेस गंभीर सदन से लेकर सड़क तक अपनी बात रखना कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जिसे बखूबी निभाया रहे हैं। कांग्रेस के पार्षद जिसमे गुरबक्श रावत, गुरप्रीत सिंह गाबी, जसबीर सिंह बंटी, दर्शना देवी, निर्मला देवी, सचिन गालव व तरुणा मेहता मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement