For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pre Budget Consultation : सीएम सैनी ने गुरुग्राम में की CA के साथ परामर्श बैठक

03:58 AM Jan 03, 2025 IST
pre budget consultation   सीएम सैनी ने गुरुग्राम में की ca के साथ परामर्श बैठक
Pre Budget Consultation-file
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जनवरी (हप्र)  : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (Pre Budget Consultation) कहा कि विकसित हरियाणा में आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की ओर से तय प्राथमिकताओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए सकारात्मक सुझावों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (प्री बजट कंसल्टेशन) के दूसरे सत्र को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

Pre Budget Consultation : विधायक तेजपाल तंवर व विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे

इस दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से संबंधित विभिन्न जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों ने आगामी बजट के लिए अपने सुझाव रखें। इस बैठक में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बजट पूर्व परामर्श के लिए पहुंचे चार्टेड अकाउंटेंट्स को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व आयोजित की जा रही ये परामर्श बैठक सरकार की बजट से पहले की तैयारियों का हिस्सा है।

धूमधाम से मनाई जाएगी सावित्रीबाई फुले जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि

Advertisement

सरकार बजट से पहले प्रदेश की आर्थिक उन्नति से संबंधित अलग-अलग सेक्टर के महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें कर रही है। बजट से पहले हर साल होने वाली इन बैठकों के जरिये विभिन्न सेक्टर्स से इनपुट लिए जाते हैं और बजट में उनका समावेश किया जाता है, जिससे सरकार को नीतियां बनाने और संशोधन या सुधार करने में काफी मदद मिलती है।

Pre Budget Consultation : रेवेन्यू जनरेट करने के लिए सुझाव आमंत्रित किये

मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूदा टैक्स सेवाओं में आवश्यक सुधार व रेवेन्यू जनरेट करने के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि यह आमजन की सरकार है जो अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आपसे मिले सुझावों के माध्यम से बनाई गई सरकार की नीतियां व उनके क्रियान्वयन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश के आर्थिक विकास की नींव बन रहे हैं।

नायब सिंह सैनी ने बजट पूर्व परामर्श बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आगामी बजट में आवश्यक विषयों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Pre Budget Consultation) में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों में से 407 सुझावों को पिछले विभिन्न वर्षों में बजट में समाहित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्राप्त सुझावों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस अवसर पर वित्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Haryana-मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग

Advertisement
Tags :
Advertisement