पीआरसीआई प्रतिनिधिमंडल ने की डीपीआर विमल सेतिया से मुलाकात
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 नवंबर (हप्र)
पब्लिक रिलेशन कौंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) चंडीगढ़ चैप्टर का एक प्रतिनिधिमंडल अपने चेयरमेन डाॅ. रूपेश सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक विमल सेतिया से मिला। बैठक के दौरान डाॅ. रूपेश ने पीआरसीआई की गतिविधियों और कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। उन्होंनें बताया कि गत वर्षों में पीआरसीआई न केवल पीआर प्रोफेशनल्स को उनके कार्यक्षेत्र में मजबूती दे रहा है बल्कि अपने प्रोग्राम यंग काम्युनिकेटर्स क्लब के माध्यम मे स्कूली और कालेज स्तर पर युवाओं को जनसंपर्क और कम्युनिकेशंस के क्षेत्र के लिये प्रेरित कर रहा है। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विमल सेतिया को पीआरसीआई का संरक्षक बनाने का प्रस्ताव भी दिया जिसे उन्होंनें बिना शर्त स्वीकार कर लिया।
बैठक के दौरान चंडीगढ़ में एक रिजनल पीआर कान्फ्रेस का भी प्रस्ताव रखा गया। सेतिया ने सभी प्रस्तावों पर संज्ञान लेते हुये पीआरसीआई को आश्वासन दिया कि उनका विभाग पीआरसीआई को उनकी उद्देश्यपूर्ति के लिये हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर पीआरसीआई की नेशनल वाइस प्रेजिडेंट रेणुका सलवान, डीपीआर पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर गुरमीत खैरा, पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के सचिव सुदीप रावत और कार्यकारी सदस्य रितु नाग व अन्य शामिल थे।