मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मन्नत

06:32 AM Jan 07, 2024 IST

नरेश शुक्ला
मैंने चांद को बतियाते
कभी नहीं देखा,
पर तारों की ख़ामोशी भी
सुनता हूं हर रात
पर जलता हूं उनके सुकून से

Advertisement

दूर बहुत दूर...
सोचता हूं यह
हमारी नज़रों की पहुंच की
यह आखिरी हद है
या उनकी उदारता
जो मैं देख पता हूं उन्हें

उनकी झिलमिलाहट देख कर
लगता है जैसे अब वह कुछ कहेंगे
शायद कुछ बोले...
मैं भूल जाता हूं कि
उनके पास धैर्य है
गंभीरता है
और
किसी को कुछ दे देने की भावना भी,

Advertisement

तब
मैं खुद से सवाल करता हूं
खुद को टटोलता हूं
ढूंढ़ता हूं यह सब...
मिलती है सिर्फ निराशा

कुछ भी तो नहीं है ऐसा मेरे पास
अचानक नजर फिर ऊपर जाती है
जब एक तारा टूट कर गुम हो जाता है
मुझे भी लगता है
लो हो गयी फिर किसी एक की
‘मन्नत’ पूरी...

मैं धीरे से आंखें बंद कर लेता हूं
और
एक प्रश्नात्मक निश्चय करता हूं कि
क्यों न अब खामोश रहूं
अन्यथा
मैं टूट भी जाऊंगा
और किसी की
‘मन्नत’ भी पूरी नहीं होगी...
मैं एक ‘तारा’ नहीं हूं न...?

Advertisement