For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prayagraj road accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एसयूवी बस से टकराई, 10 की मौत, 19 घायल

10:32 AM Feb 15, 2025 IST
prayagraj road accident  महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एसयूवी बस से टकराई  10 की मौत  19 घायल
हादसे में क्षतिग्रस्त श्रद्धालुओं की कार। फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

प्रयागराज, 15 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Prayagraj road accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर होने से एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने आ रहे थे लेकिन तभी मेजा थाना अतंर्गत राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। यादव ने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे और वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।''

मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चार मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड और छह की पहचान उनके परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है।

अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी (उप्र अज्ञात), अजय बंजारे (उम्र अज्ञात), गंगा दास वर्मा (उम्र अज्ञात), शिवा राजपूत (करीब 60 वर्ष), दीपक वर्मा (उम्र अज्ञात) और राजू साहू (उम्र अज्ञात) शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement