मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

74 दीप प्रज्वलित कर की दीर्घायु के लिए प्रार्थना

08:06 AM Sep 18, 2023 IST
रेवाड़ी में अतिथियों को वीर सावरकर के चित्र देकर सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्म दिवस पर वीर सावरकर विचार मंच द्वारा नगर के मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने अध्यक्षता की। विशिष्टातिथि डा. नरेन्द्र यादव थे। मंच संचालन मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने किया। श्रीनिवास शास्त्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से उनका मंच लगातार मोदी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। रविवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों ने सामूहिक तौर पर 74 दीपक प्रज्जवलित कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर रतीराम वैध, दलीप शास्त्री, त्रिलोक चंद रामायणी, सतीश खोला, महाबीर यादव, पवन गोयल, सुरेश जजोरिया, ऋषि सिंघल, सतीश गुगनानी, राजकुमार यादव, महीपाल यादव, एडवोकेट गुगन सिंह यादव, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथियों को वीर सावरकर के चित्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement