For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कृति से रूबरू करायेगा प्रवासी उड़िया रज महोत्सव

01:36 PM Jun 12, 2023 IST
संस्कृति से रूबरू करायेगा प्रवासी उड़िया रज महोत्सव
Advertisement
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जून (हप्र)

भाजपा के पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में उड़ीसा के लोगों का अहम योगदान है। यहां एक मजदूर से लेकर सीईओ के पदों तक उड़ीसा के लोग हैं। एक लाख से भी अधिक उड़ीसा लोगों की गुरुग्राम में मौजूदगी है, जो कि बहुत बड़ी बात है।

Advertisement

यह बात उन्होंने रविवार को कलिंग भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5 वें प्रवासी उडिय़ा रज महोत्सव को लेकर यहां सेक्टर-15 पार्ट-1 स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पत्रकार वार्ता में कही। गोयल ने कहा कि उड़ीसा के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी भी है और कैनविन फाउंडेशन भी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत उड़ीसा दिवस समारोह आयोजित किया। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों से भी आग्रह किया कि वे इस समारोह में पहुंचे, ताकि हम सब एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित हो सकें। कार्यक्रम में ना केवल उड़ीसा की संस्कृति, बल्कि वहां के रहन-सहन, खान-पान, धर्म-कर्म से आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

रज महोत्सव को लेकर कलिंगा भारती फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अक्षय कुमार सामल ने बताया कि 5वां प्रवासी उड़िया रज महोत्सव आगामी 17 व 18 जून को जवैल गार्डन शीतला माता रोड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में उड़ीसा की कला, संस्कृति, खान-पान आदि का प्रदर्शन होगा। महिलाओं के लिए रज क्वीन और लड़कियों के लिए रज कुमारी प्रतियोगिता खास होगी। उन्होंने कहा कि रज महोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह परम्पराओं को आगे बढ़ाने का, अगली पीढिय़ों तक पहुंचाने का माध्यम है।

Advertisement
Advertisement