Pravasi Bharatiya Express : परेशानी मुक्त और मनोरंजक यात्रा प्रदान करेगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, जानें और क्या है खासियत
चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यू)
प्रवासी भारतीयों और उनकी मातृभूमि के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह एक अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन है, जिसे विशेष रूप से अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन का शुभारंभ प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत हुआ है, जो विदेश मंत्रालय की एक पहल है।
यह विशेष ट्रेन 45 से 65 वर्ष की आयु के भारतीयों के लिए तैयार की गई है, जो उन्हें देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन और धार्मिक स्थलों के माध्यम से एक अनूठी, परेशानी मुक्त और मनोरंजक यात्रा प्रदान करती है। यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी और अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवडिया), अजमेर, पुष्कर और आगरा जैसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को कवर करेगी।
156 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन को आरामदायक और समृद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन के बाहर, यात्रियों को 4-सितारा या समकक्ष होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि लॉन्च की तारीख, 9 जनवरी, ऐतिहासिक महत्व रखती है। इतिहास में यह दिन महात्मा गांधी के 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने का प्रतीक है।
रिपोर्टों की मानें तो विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह निर्देशित दौरे के सभी खर्चों को वहन करेगा, जिसमें वापसी हवाई किराए का 90 प्रतिशत शामिल है। प्रतिभागियों को अपने हवाई किराए की लागत का केवल 10 प्रतिशत योगदान देना होगा। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या के मंदिर शहर, वाराणसी के आध्यात्मिक घाट, महाबलीपुरम के वास्तुशिल्प चमत्कार, गोवा के शांत समुद्र तट और केवडिया में विशाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा करवाएगी।