विश्व पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए प्रतीक अबू धाबी के लिए रवाना
खरखौदा (सोनीपत), 17 दिसंबर (हप्र)
विश्व पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में प्रताप सिंह मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, खरखौदा के खिलाड़ी प्रतीक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में किया जाएगा। प्रतीक को शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विश्व पेंचक सिलाट प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी जिसमें उनके स्कूल के प्रतीक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रतीक ने राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था, जिसकी बदौलत प्रतीक का चयन विश्व पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ था।
प्रतियोगिता के लिए प्रतीक को स्कूल में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में फूलमाला पहनाकर शुभकामनाओं के साथ अबू धाबी के लिए रवाना किया गया। इस दौरान प्राचार्य दया दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग मेडल विजेता प्रशांत दहिया व प्रशिक्षक जगमेंद्र पांचाल मौजूद रहे।