प्रतिभा सिंह ने अच्छा कार्य किया, अध्यक्ष बने रहने पर कोई आपत्ति नहीं : सुक्खू
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 25 जून
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा बतौर अध्यक्ष किए गए कार्यों से खुश हैं। सुखविंदर सिंह ने बुधवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बतौर कांग्रेस प्रदेश प्रतिभा सिंह ने संगठन में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह के पीसीसी चीफ बने रहने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रतिभा सिंह को हटाकर नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। मुख्यमंत्री सुक्खू के इस बयान को संगठनात्मक संतुलन बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की तैनाती की चर्चाएं भी राजनीतिक गलियारों में हो रही है।
किशाऊ बांध पर केंद्र की शर्तें अनुचित
किशाऊ बांध परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी संभव है जब भारत सरकार परियोजना की लागत को 90 :10 के अनुपात में वहन करे। उन्होंने कहा कि जिन्हें पानी की आवश्यकता है उन्हें केंद्र सरकार सहायता दे रही है लेकिन हिमाचल से यह अपेक्षा करना कि वह बिजली उत्पादन की लागत स्वयं वहन करे, न्यायोचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद बीबीएमबी प्रोजेक्टों में हिमाचल को हिस्सेदारी का बकाया न मिलने पर मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि यह सर्वोच्च अदालत का फैसला है। उन्होंने कहा कि जब एनएचपीसी व एनटीपीसी के प्रोजेक्टों में हिमाचल को रायल्टी के एवज 12 फीसद मुफ्त बिजली मिल सकती है तो बीबीएमबी में क्यों नहीं ?