प्रतिभा ने विक्रमादित्य को दिया जलोड़ी जोत निर्माण का श्रेय
शिमला, 30 दिसंबर(हप्र)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर से कुल्लू को जोड़ने वाली जलोड़ी जोत के निर्माण को केंद्र की मंजूरी पर खुशी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को इसके निर्माण के लिये किये गए प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जलोड़ी जोत के निर्माण का जो सपना देखा था वह उन्होंने पूरा किया है। इसके लिए उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी बधाई दी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों से जलोड़ी जोत सुरंग निर्माण को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था, जिसे उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में और इनके रखरखाव में जिस तत्परता से वह केंद्र के सहयोग से कार्य कर रहे हैं, केंद्रीय नेताओं से मिल कर सड़कों के रखरखाव और इसके निर्माण के लिये पैसा ला रहे हैं, वह सराहनीय है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता केवल राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहे हैं।