प्रताप स्कूल की मुक्केबाज हंसिका अबू धाबी रवाना
खरखौदा (सोनीपत), 29 अगस्त (हप्र)
एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप, अबू धाबी में प्रताप पब्लिक स्कूल, खरखौदा की मुक्केबाज हंसिका दहिया 60 किग्रा. भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बृहस्पतिवार को हंसिका अबू धाबी के लिए रवाना हो गई। प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया बताया कि हंसिका दहिया ने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप की गोल्ड व नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट है। हंसिका दहिया इससे पहले भी राष्ट्रीय व राज्यीय स्तर पर 10 मेडल जीत चुकी है। बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि प्रताप विद्यालय में इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण ने विद्यालय में बॉक्सिंग समेत 5 खेलों का खेलो इंडिया सेंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। कन्या कॉलेज, खरखौदा व प्रताप विद्यालय के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने हंसिका को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।