नेशनल पेंचक सिलाट में प्रताप स्कूल ने 11 गोल्ड समेत जीते 28 मेडल
खरखौदा (सोनीपत), 26 नवंबर (हप्र)
प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जम्मू में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया व 12वीं नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करे हुए 11 गोल्ड, 8 सिल्वर व 9 ब्रांज मेडल अपने नाम किए।
मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया गया। द्वितीय ऑल इंडिया प्रतियोगिता में दिव्यांक, यश, आर्यन, प्रतीक, हर्षित, दिवस, अतीक दहिया व कुनाल राठी ने गोल्ड मेडल, समीक्षा, तन्मय, कार्तिक, शुभम, आदित्य व अनिकेत ने सिल्वर मेडल, आशीष व आदित्य ने ब्रांज मेडल जीते। 12वीं नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में हर्षित, दिवस व राहुल ने गोल्ड, आशीष व प्रतीक ने सिल्वर तथा दिव्यांक, समीक्षा, कार्तिक, शुभम, आर्यन व लोकेश ने ब्रांज मेडल जीते।
स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया कह कि हमारे खिलाड़ियों ने स्कूल व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। स्कूल में सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया, जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कोच जगमेंद्र पांचाल आदि मौजूद रहे।