प्रताप मेमोरियल स्कूल ने जीते 199 मेडल, बनाया कीर्तिमान
सोनीपत, 25 अगस्त (हप्र)
खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल, खरखौदा के खिलाड़ियोंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 खेलों में 199 मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है। खिलाडिय़ों का स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में भव्य स्वागत किया गया।
खरखौदा खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक किया गया जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग में 32, कुश्ती में 31, एथलेटिक्स में 31, ताइक्वांडो में 21, योगा में 7 समेत अन्य खेलों में कुल मिलाकर 199 मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया स्पोट्र्स डॉयरेक्टर प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व डॉ. दीपिका दहिया ने विजेता खिलाडिय़ों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्कूल में 24 प्रकार के खेलों का एनआईएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में अभ्यास व तैयारियां कराई जाती हैं। स्कूल में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सेंटर है जिसमें जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती व वुशु तथा हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 6 प्रकार की खेल नर्सरियां संचालित की जा रही हैं।