मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशांत पंवार फतेहाबाद तो सुशील सारवान होंगे पंचकूला के उपायुक्त

08:32 AM Aug 20, 2023 IST

चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने शनिवार को 16 आईएएस सहित 44 प्रशासनिक अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। बदले गए अधिकारियों में 7 जिलों के डीसी भी शामिल हैं। आगामी दिनों में पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव होने के आसार हैं। शत्रुजीत कपूर के डीजीपी बनने के बाद पुलिस सिस्टम में भी परिवर्तन होगा। वहीं एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस राजेश खुल्लर भी इसी माह रिटायर हो रहे हैं।
खुल्लर के जाने के बाद होम सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद का एफसीआर बना लगभग तय है। रोजगार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक सुशील सारवान को डॉ. प्रियंका सोनी की जगह पंचकूला का डीसी लगाया है। श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक भी सारवान होंगे। वहीं प्रियंका सोनी को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की निदेशक नियुक्त किया है। शुगर मिल फैडरेशन के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार-। अब यमुनानगर के नये डीसी होंगे। फतेहाबाद डीसी मनदीप कौर को यहां से बदल कर चरखी दादरी की डीसी नियुक्त किया है। जींद के डीसी मनोज कुमार-।। को सोनीपत तथा यमुनानगर के डीसी राहुल हुड्‌डा को यहां से बदल कर रेवाड़ी का जिला उपायुक्त लगाया है। रेवाड़ी डीसी मोहम्मद इमरान रजा अब जींद के नये डीसी होंगे।
मत्स्य विभाग के अतिरिक्त सचिव प्रशांत पंवार को फतेहाबाद का डीसी नियुक्त किया है। वित्त विभाग के सचिव संजय जून को शुगर मिल फेडरेशन का एमडी नियुक्त किया है। साथ ही, वे सैनिक एवं अर्द्धसैनिक विभाग के महानिदेशक भी होंगे। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एससी आयोग के सचिव आरएस ढिल्लों को सरकार ने एलिमेंटरी एजुकेशन का निदेशक नियुक्त किया है।
अशोक कुमार गर्ग अब मानेसर नगर निगम के आयुक्त होंगे। फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र कुमार-। को यहां से बदल कर रोहतक नगर निगम का आयुक्त लगाया है। वे रोहतक के डीएमसी यानी जिला पालिका आयुक्त भी होंगे। गृह विभाग-। के विशेष सचिव महावीर कौशिक को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। चरखी दादरी की डीसी प्रीति को यहां से बदल कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक की प्रशासक लगाया है। मानेसर नगर निगम के आयुक्त साहिल गुप्ता पलवल के एडीसी होंगे। उन्हें पलवल का जिला पालिका आयुक्त भी लगाया है।

Advertisement

पंचकूला एडीसी को अतिरिक्त जिम्मा

पानीपत एडीसी वीणा हुड्‌डा को रेवाड़ी जिला परिषद की सीईओ लगाया है। वहीं पंचकूला की एडीसी वर्षा खंगवाल को एचएसआईआईडीसी की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जींद के एडीसी वीरेंद्र सिंह सहरावत अब सिरसा के जिला पालिका आयुक्त होंगे। सतबीर सिंह को सरकार ने पानीपत का एडीसी लगाया है। महेंद्रगढ़ में डीएमसी अनुराग ढालिया को भिवानी जिला परिषद का सीईओ बनाया है। वहीं रोड सेफ्टी के एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर योगेश कुमार मेहता को सरकार ने राज्य चुनाव आयोग का सचिव लगाया है।

निर्मल होंगे सोनीपत के एसडीएम

नीशू सिंगला को सरकार ने रोड सेफ्टी की एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लगाया है। अश्विनी मलिक को कैथल में जिला परिषद का सीईओ, अजय चोपड़ा को फतेहाबाद जिला परिषद का सीईओ तथा वीरेंद्र चौधरी को मत्स्य विभाग का संयुक्त सचिव लगाया है। वहीं गन्नौर के एसडीएम निर्मल नागर को यहां से बदल कर सोनीपत का नया एसडीएम लगाया है। डॉ. किरण सिंह को जींद जिला परिषद का सीईओ, पंकज कुमार को कुरुक्षेत्र में जिला पालिका आयुक्त, सत्यवान सिंह मान को पानीपत में एचएसवीपी का ईओ, विजय सिंह को रोहतक में फर्म्स एवं सोसायटी का जिला रजिस्ट्रार, डॉ. इंद्र जीत को आबकारी एवं कराधान विभाग का संयुक्त आयुक्त, अनुपमा मलिक को अम्बाला में एचएसवीपी का ईओ तथा मनीष कुमार फौगाट को सफीदों का एसडीएम लगाया है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी की ज्वाइंट सीईओ बेलिना को सरकार ने गुरुग्राम में फर्म्स एवं सोसायटीज की डिस्टि्रक्ट रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कंवर सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का संयुक्त निदेशक, अनिल कुमार यादव को बादली का एसडीएम, राकेश संधू को पंचकूला में स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का सचिव नियुक्त किया है।

Advertisement

दो आईपीएस अधिकारियों की केंद्र में प्रतिनियुक्ति रद्द

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा कॉडर के दो आईपीएस अधिकारियों की केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पांच वर्षों के लिए रोक लगा दी है। मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में पत्र लिखकर हरियाणा सरकार को अवगत करवाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश तथा 2011 बैच के अभिषेक जोरवाल पर यह बैन लगाया है। मुख्य सचिव के पास इस संदर्भ में पत्र आया है। इतना ही नहीं, अभिषेक जोरवाल के किसी भी तरह के फॉरेन असाइनमेंट पर भी रोक रहेगी। गृह मंत्रालय ने जोरवाल को 14 जून, 2023 को पांच साल के लिए एनआईए में डेपुटेशन के लिए भेजा था। इस डेपुटेशन को भी रद्द किया है।

Advertisement