प्रणय जापान मास्टर्स के दूसरे दौर में, लक्ष्य सेन बाहर
कुमामोतो, 15 नवंबर (एजेंसी)
पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने बुधवार को यहां तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके जापान मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन लक्ष्य सेन शुरू में ही बाहर हो गए। पीठ दर्द के बावजूद एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले 31 वर्षीय प्रणय ने इस सुपर 500 प्रतियोगिता के पहले दौर में हांगकांग के ली चेउक यियू को 64 मिनट में 22-20, 19-21, 21-17 से पराजित किया।
इस प्रतियोगिता में भारत की एकमात्र चुनौती अब प्रणय के रूप में बची है क्योंकि कनाडा ओपन के विजेता लक्ष्य सेन और ऑरलियन्स मास्टर के विजेता प्रियांशु राजावत पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। सेन को जापान के कोडाई नाराओका से 17-21, 10-21 से जबकि राजावत चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से 15-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार को अपना शुरुआती दौर का मैच हार गई थी।