श्रीलक्ष्मी नारायण मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
भिवानी (हप्र)
गांव बलियाली में बीसी चौपाल के नजदीक स्थित खातियों वाले मंदिर में भगवान श्रीलक्ष्मी नारायण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। ओड समाज के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह ओड ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बवानीखेड़ा के बाबा रामरूप डेरा बाबा के महंत गुमानदास महाराज, बवानीखेड़ा के सोमारपुरी डेरा बाबा के महंत कैलाशगिरी महाराज, बवानीखेड़ा के जर्नानाथ डेरा बाबा के महंत योगी ब्रह्मनाथ महाराज का सान्निध्य रहा। जिसमें डॉ. मनोज शास्त्र सहित पांच पंडितों द्वारा पांच दिनों तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि प्राणा प्रतिष्ठा समारोह के तहत सुबह हवन एवं पूजा, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, विसर्जन व भंडारे का आयोजन किया गया। गांव बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना, रामुपुरा के सरपंच मुकेश शर्मा सहित विभिन्न वर्गों के सबसे अधिक उम्र के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महंतों ने कहा कि भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह प्रक्रिया देवता की मूर्ति को एक पवित्र उपस्थिति प्रदान करती है और इसे जीवंत, जाग्रत और पूजनीय बनाती है।