For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिव अमृत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

06:51 AM May 25, 2025 IST
शिव अमृत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 मई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने सेक्टर 89, मोहाली स्थित शिव अमृत मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। टंडन ने कार्यक्रम में सम्मलित हुए सुप्रसिद्ध धर्मगुरु श्रीश्री 108 तपोनिष्ट अग्निहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनसे विस्तृत रूप से सनातन और धर्म के ऊपर विचारों का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश भाजपा से सुरेश चंदेल, रमेश निक्कू ने भी भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तजनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी व कहा कि सनातन धर्म के अनुसार किसी भी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करना महत्वपूर्ण अनुष्ठान होता है और इसे विशेष माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बिना मूर्ति पूजन अधूरा होता है और बिना प्राण प्रतिष्ठा के कोई भी मूर्ति पूजा के योग्य नहीं होती। किसी भी मंदिर में मूर्ति की स्थापना से पूर्व विधि विधान से मंत्रोचारण द्वारा उसकी पूजा अर्चना की जाती है । उसके बाद ही उनकी स्थापना की जाती है। इस अवसर पर लोग एकत्रित होते हैं और इस मंगल कार्य में पूरे नियमों आदि की पालना करते हैं। मंगल बेला पर मंगल संगीत, मंगला आरती, भजन, प्रसाद और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर पंचकूला अग्रवाल सभा के संयोजक अमित जिंदल भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement