मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

31 को एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्वल

06:58 AM May 28, 2024 IST

बेंगलुरु, 27 मई (एजेंसी)
विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद कर्नाटक के हासन से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश होंगे, जो उनपर लगे कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा है। उन्होंने अपने खिलाफ मामलों को ‘झूठे’ और ‘राजनीतिक साजिश’ का हिस्सा बताते हुए कहा कि वह अवसाद में चले गये थे।
कन्नड़ टीवी चैनल एशियानेट सुवर्ण न्यूज पर प्रसारित वीडियो बयान में प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से शुक्रवार, 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करूंगा और इन पर (आरोपों पर) जवाब दूंगा। मुझे न्यायालय पर भरोसा है और विश्वास है कि मैं झूठे मामलों में निर्दोष साबित होकर दिखाऊगा।’ प्रज्वल की पार्टी जेडीएस या उनके परिवार की ओर से तत्काल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement

Advertisement