मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

08:00 AM Jun 25, 2024 IST

बेंगलुरु, 24 जून (एजेंसी)
यहां की एक अदालत ने कई महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल की हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त होने के बाद प्रज्वल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते प्रज्वल हालिया चुनाव में हासन संसदीय क्षेत्र को बरकरार रखने में असफल रहे थे। एसआईटी ने 31 मई को जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था। हासन में हुए मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल जर्मनी के लिए रवाना हो गये थे। उनके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस भी जारी किया गया था। प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं। उन पर बलात्कार का भी आरोप है।

Advertisement

Advertisement