मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सकारात्मक दिशा दे रहा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय : पंवार

10:40 AM Mar 04, 2024 IST
सोनीपत में रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते विधायक सुरेंद्र पंवार। -हप्र

सोनीपत, 3 मार्च (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई-बहनें समाज को सकारात्मक दिशा देने में योगदान दे रहे हैं। इसकी बदौलत ही आज समाज में भगवान शिव की जय-जयकार हो रही है। विधायक मॉडल टाउन व नरेंद्र नगर शाखा द्वारा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शांति व धैर्य ही जीवन का मूल मंत्र है, जिसके माध्यम से हम जीवन को सफल कर सकते है। यदि धैर्य व एकाग्रता के साथ हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहे तो हमेशा ही जीत होती है और लक्ष्य तक पहुंच जाते है। विश्वविद्यालय द्वारा न जाने कितने परिवारों को सही दिशा दिखाकर समाज उत्थान का अतुल्यनीय कार्य किया जा रहा है। शिवरात्रि पर्व परमात्मा मिलन की एक वेला है, जिसमें शामिल होकर हम सभी भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
इस बीके रामदेवी दीदी, बीके पूनम दीदी, बीके चारू दीदी, बीके सुनीता, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सूर्या
दहिया, प्रेम धमीजा, जितेंद्र मलिक, कमल हसीजा, राकेश गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, नरेश अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement