जयंती समारोह में प्रजापति समाज ने दिखायी एकजुटता, विस चुनाव में टिकट देने की उठाई मांग
करनाल, 28 जुलाई (हप्र)
करनाल की विकास कॉलोनी स्थित प्रजापति चौपाल में महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र उड़ाना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी के एसडीओ धर्मवीर आर्य ने की। प्रजापित चौपाल करनाल के प्रधान रामकुमार, सचिव महिंद्र कुमार सरोहा व भाजपा नेता पालेराम धनखड़ ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने राजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा को नमन करते हुए दक्ष प्रजापति का विधि विधान से पूजन किया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिध सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। भाजपा ने पिछड़ा वर्ग का मान सम्मान बढ़ाया हैं और करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली हैं। महासचिव महेंद्र प्रजापति ने कहा कि समाज ने सुरेंद्र उड़ाना को मुख्यातिथि बुलाकर ये दर्शाया हैं की उतरी हरियाणा से प्रजापति समाज एकजुट होकर सुरेंद्र उड़ाना की टिकट की मांग कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र उड़ाना पिछड़ा समाज का उभरता चेहरा हैं। इस दौरान उतरी हरियाणा से पहुंचे समाज के लोगों ने सुरेन्द्र उड़ाना को पगड़ी पहनाकर समाज का नेता घोषित किया। कार्यक्रम में दर्शन लाड़वा एवं सतीश सरोहा ने भाजपा नेतृत्व से मांग की कि सुरेंद्र उड़ाना को विधानसभा का टिकट दिया जाए। इस अवसर पर संदीप धुराण, रण सिंह, जीतेंद्र दक्ष, सतबीर ढोया, रामभगत फौजी, बलवान सिंह, सतपाल, कुलदीप, नरेन्द्र, दीपक, दर्शन, राजेंद्र तंवर, रामदिया रतेवाल, सतपाल पानीपत, ऋषिपाल कुरुक्षेत्र आदि मौजूद थे।