मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Prajakta Weds Vrishank : मिसमैच्ड फेम एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

01:01 PM Feb 26, 2025 IST

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Prajakta Weds Vrishank : सोशल मीडिया पर्सनालिटी और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है। उनकी शादी की वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बता दें क कि 31 वर्षीय प्राजक्ता और 35 वर्षीय वृषांक ने 2023 में सगाई करके हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि सगाई करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया। वहीं, कल यानि मंगलवार को दोनों ने एक प्राइवेट समारोह में शादी कर ली।

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए प्राजक्ता ने कैप्शन दिया, "25.2.25।”

प्राजक्ता कोली ने अपनी दुल्हन लुक के लिए डिजाइनर अनीता डोंगरे का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला कस्टम-डिज़ाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा चुना जबकि वृषांक ने भी उसी डिजाइनर का सफेद कुर्ता पहना था। दोनों मैचिंग आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

गौरतलब है कि प्राजक्ता को हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज “मिसमैच्ड 3” के तीसरे सीजन में रोहित सराफ के साथ देखा गया था। उन्होंने “जुगजुग जीयो” और “नीयत” जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsMismatched 3Prajakta KoliPrajakta Koli MarriagePrajakta Weds VrishankSocial media StarVrishank Khanalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार