Prajakta Weds Vrishank : मिसमैच्ड फेम एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)
Prajakta Weds Vrishank : सोशल मीडिया पर्सनालिटी और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है। उनकी शादी की वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें क कि 31 वर्षीय प्राजक्ता और 35 वर्षीय वृषांक ने 2023 में सगाई करके हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि सगाई करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया। वहीं, कल यानि मंगलवार को दोनों ने एक प्राइवेट समारोह में शादी कर ली।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए प्राजक्ता ने कैप्शन दिया, "25.2.25।”
View this post on Instagram
प्राजक्ता कोली ने अपनी दुल्हन लुक के लिए डिजाइनर अनीता डोंगरे का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला कस्टम-डिज़ाइन किया हुआ गोल्डन लहंगा चुना जबकि वृषांक ने भी उसी डिजाइनर का सफेद कुर्ता पहना था। दोनों मैचिंग आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
गौरतलब है कि प्राजक्ता को हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज “मिसमैच्ड 3” के तीसरे सीजन में रोहित सराफ के साथ देखा गया था। उन्होंने “जुगजुग जीयो” और “नीयत” जैसी फिल्मों में भी काम किया है।