नगाड़ों और बैंड बाजे के साथ भगवान शिव का गुणगान
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 फरवरी (हप्र)
हिन्दू पर्व महासभा, चंडीगढ़ द्वारा श्री महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा आज प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-32 ए से प्रारंभ हुई। इस शोभायात्रा में सभी मंदिरों के सहयोग से 35 से 40 ट्रकों में भगवान शिव भोले की सुंदर झांकियां सजा कर उनकी अद्भुत महिमा को वर्णित किया गया। भक्तों, श्रद्धालुओं एवं मंदिरों की कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन गाए गए। यह शोभा यात्रा नगाड़ों और बैंड बाजे के साथ भगवान शिव के भजनों का गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई। यात्रा से पूर्व प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर-32 ए द्वारा श्रद्धालुओं और भक्तजनों के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने दी। शोभायात्रा सेक्टर-32 ए से श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर सेक्टर-32सी, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-32डी, श्री वाल्मीकि आश्रम एवं मार्केट सेक्टर-32डी, श्री शिव मंदिर एवं मार्केट सेक्टर-33, श्री ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर-33, मार्केट सेक्टर-34 , श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34, श्री गुरुद्वारा साहब सेक्टर-34, श्री रक्षेश्वर राम मंदिर सेक्टर-35 सी, मार्केट सेक्टर-35 सी, मार्केट सेक्टर-35 डी, मार्केट सेक्टर-38 डी से होते हुए श्री गोरखनाथ मंदिर सेक्टर-38 बी में सम्पन्न हुई। इस भव्य शोभायात्रा का स्वरूप चमचमाती एलईडी लाइट से सुशोभित शिवलिंग, भगवान श्री शिव पार्वती की सुंदर झांकियों से देखते ही बनता था। शोभायात्रा में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेषतया बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना, लक्ष्मी नारायण सिंगला, रामधन अग्रवाल, अजय कौशिक, रतन लाल, कर्नल धर्मवीर, पदम चंद राय, राजेंद्र, अनुज, देशराज, संजीव, रमेश शर्मा व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।