मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चेक साइन करने की प्रधानों की पॉवर खत्म, आंदोलन की चेतावनी

07:09 AM Jul 14, 2023 IST

रोहतक, 13 जुलाई (निस)
अब नगर परिषद व नगर पालिकों में चेक पर प्रधान के हस्ताक्षर नहीं होंगे, बाकायदा सरकार ने इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रधानों की बजाए अब यह पॉवर लेखाधिकारी को दी गई है, इसके अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों के पास चेक पर हस्ताक्षर करने की पॉवर होगी। सरकार के इस फैसले को लेकर प्रधानों में सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है और जिसको लेकर पूरे प्रदेश के प्रधानों ने बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। प्रधान एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी विरमानी का कहना है कि सरकार के इस फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा और जरुरत पड़ी तो वह इस्तीफा तक दे सकते है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दे रखा था कि सरकार कोई रास्ता निकालेगी, लेकिन सरकार ने उन्हें अंधेरे में रखकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बारे में रजनी विरमानी का कहना है कि प्रदेश जल्द ही प्रदेश के सभी नगर पालिका व परिषदों के प्रधानों के बैठक बुलाकार कड़ा निर्णय लिया जाएगा। दरअसल पिछले साल अगस्त माह में सरकार ने प्रधानों की पॉवर वापिस लेने की प्रक्रिया शुरु की थी। उस वक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार कोई बीच का रास्ता निकालेगी, लेकिन अब सरकार ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जोकि बृहस्पतिवार से ही लागू माना जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आंदोलनचेतावनीप्रधानों