For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधान स्वीटी आनंद ने ग्रहण किया पदभार

08:45 AM Jul 02, 2025 IST
प्रधान स्वीटी आनंद ने ग्रहण किया पदभार
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती इनरव्हील क्लब की नयी टीम के सदस्य और अन्य । - हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 1 जुलाई (हप्र)
इनरव्हील क्लब जगाधरी, यमुनानगर की भव्य इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की नई प्रधान स्वीटी आनंद ने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए रागिनी विनायक, गरिमा धीमान, निधि गर्ग, पारुल खन्ना और अमृता गुप्ता को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यक्रम में एक विशेष पहल के तहत डॉक्टर्स डे और सीए डे का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह कार्य न केवल समाज के इन महत्वपूर्ण स्तंभों के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि क्लब की सामाजिक संवेदनशीलता का भी परिचायक था। इस अवसर पर क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन समीरा सलूजा और अपेक्षा गर्ग उपस्थित रहीं। उनके साथ क्लब की अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर क्लब की लगभग 70 से अधिक सदस्यों की भागीदारी ने आयोजन को और अधिक गौरवमयी बना दिया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब जगाधरी नॉर्थ की उपाध्यक्ष और उनकी टीम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे क्लबों के आपसी सहयोग और सामूहिक सेवा भावना को बल मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement