मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदीप हरित तीसरी बार मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त

09:07 AM Apr 08, 2025 IST
कैथल में प्रदीप हरित को नियुक्ति पत्र सौंपते प्रधान संदीप शर्मा। -हप्र

कैथल (हप्र) :

Advertisement

एडवोकेट प्रदीप हरित को तीसरी बार जिला बार एसोसिएशन का मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में वे जिला बार एसोसिएशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने आज बार रूम स्थित अपने कार्यालय में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदीप हरित की सेवा और समर्पण को देखते हुए उन्हें तीसरी बार बार एसोसिएशन का मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। वे वर्ष 2006 से प्रेक्टिस में हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपप्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सहसचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement