प्रदीप कांग्रेस की ग्रामीण कमेटी के संयोजक बने
भिवानी (हप्र)
निकाय चुनाव के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की है। जिसमें कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण संयोजक व दादरी जिला के सह-प्रभारी बनाया है। प्रदीप गुलिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रभारी दीपक बावरिया, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाएंगे। मौके पर जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, जगमेंद्र हलवास, सोनू नंदगांव, कृष्ण प्रजापत, सुनील शर्मा, नरेश प्रताप, रामवीर सिंह, रोबिन जोगी, वेदप्रकाश मास्टर, अशोक जोगी, कृष्ण यादव, सलील महता व शिवकुमार बोस ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।