मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बीएड प्रथम वर्ष की री-अपीयर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 5 से

07:18 AM Aug 02, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 1 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध वे शिक्षण महाविद्यालय, जो अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, उनकी बीएड प्रथम वर्ष की री-अपीयर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 5 अगस्त से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त शिक्षण महाविद्यालयों के बीएड प्रथम वर्ष की री-अपीयर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 5 अगस्त से 9 अगस्त तक एमडीयू के शिक्षा विभाग में आयोजित की जाएंगी।
रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाओं का परिणाम जारी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित एलएलएम-दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम. वोक-फूड साइंस एंड न्यूट्रीशन के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमए हिंदी सीडीओई के तीसरे जनवरी साइकल की फुल व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर जुलाई साइकल की फुल व री-अपीयर, एमए हिस्ट्री सीडीओई तीसरे सेमेस्टर जनवरी साइकल की फुल व री-अपीयर, एमए राजनीति विज्ञान सीडीओई के तीसरे सेमेस्टर जनवरी साइकल की फुल व री-अपीयर, एमए संस्कृत के चौथे सेमेस्टर सीडीओई जुलाई साइकल के फुल व री-अपीयर, एमए राजनीति विज्ञान सीडीओई चौथे सेमेस्टर जुलाई साइकल की फुल व री-अपीयर, एमए हिस्ट्री सीडीओई चौथे सेमेस्टर जुलाई साइकल के फुल व री-अपीयर, एमए संस्कृत सीडीओई- प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए संस्कृत वार्षिक की प्रथम व दूसरे वर्ष की री-अपीयर, एमए हिंदी वार्षिक प्रथम व दूसरे वर्ष की री-अपीयर, एम.कॉम ऑनर्स-चौथे व आठवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम. कॉम सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए इकनोमिक्स तीसरे सेमेस्टर सीडीओई जनवरी साइकल की री-अपीयर, एमए संस्कृत तीसरे सेमेस्टर सीडीओई जनवरी साइकल की री-अपीयर, एमएससी गणित सीडीओई जनवरी साइकल के तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित सीडीओई ऑनलाइन मोड जनवरी व जुलाई साइकल की तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमबीए एडमिनिस्ट्रेशन के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स के दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमबीए एग्जीक्यूटिव दो वर्षीय ईवनिंग प्रोग्राम के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमबीए दो वर्षीय आॅनर्स के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमए-भूगोल, पत्रकारिता एवं जनसंचार, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल-सितार, मनोविज्ञान के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन के तीसरे सेमेस्टर जनवरी साइकल की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement