मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राची ने किया ऑल इंडिया टॉप

08:55 AM Jan 18, 2024 IST

भिवानी (हप्र) : क्रिस्टल ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैय भिवानी में सिल्वर जोन साइंस ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया। बच्चो के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक अनिल यादव ने कहा कि परीक्षा की तैयारी विद्यालय में पिछले पांच वर्षोे से अध्यापकों द्वारा स्कूल में ही करवाई जा रही है। इसके परिणामस्वरूप सैकड़ों विद्यार्थी हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष यह परीक्षा 15 दिसंबर 2023 को सिल्वर जोन साइंस ओलंपियाड द्वारा आयोजित कराई गई थी। इसमें कक्षा पांचवी की छात्रा प्राची पुत्री जयसिंह गांव नौरंगाबाद, जिला भिवानी ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ जिले का गौरव बढ़ाया है। अलग-अलग कक्षाओं से विद्यार्थियाे ने 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये हैं। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव, निदेशक अनिल यादव, सह निदेशक नरेश यादव, प्रिंसिपल डॉ. अंकुश शर्मा, प्रमिला यादव, कोमल, नीतू, डॉ. मोहित शर्मा, प्रवीन बंसल, स्वीटी, पूनम प्रमोद,राकेश, रूची मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement