मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रविदास जयंती के अवसर पर प्रभात फेरियों का आयोजन

10:24 AM Feb 20, 2024 IST
यमुनानगर के मांडखेड़ी में निकाली गई प्रभात फेरी में भाग लेते बच्चे। -हप्र

यमुनानगर,19 फ़रवरी (हप्र)
24 फ़रवरी को संत रविदास जयंती को लेकर कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। जयंती के अवसर पर विभिन इलाकों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। मांडखेड़ी से मुकेश कंसल ने बताया कि श्रद्धालु अपने घरों में संत गुरु रविदास की भजन संध्या में इकट्ठे होते हैं। जयंती के दिन माघ पूर्णिमा भी है।
उन्होंने कहा कि संत रविदास ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। वे बिना लोगों में भेदभाव किए आपस में सद्भाव और प्रेम से रहने की शिक्षा देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर प्रभात फेरियों का आयोजन 11 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 24 फ़रवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरांत शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा रविदास मंदिर से चलकर पूरे गांव से होते हुए फिर मंदिर पहुंचेगी।

Advertisement

Advertisement