For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री लालद्वारा मंदिर में समागम को लेकर प्रभात फेरी आयोजित

07:16 AM Mar 25, 2024 IST
श्री लालद्वारा मंदिर में समागम को लेकर प्रभात फेरी आयोजित
यमुनानगर में निकाली गयी प्रभात फेरी में भाग लेते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 24 मार्च (हप्र)
श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में 7 वह 8 अप्रैल को दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा। इस समागम में सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज की श्रीध्यानपुर गद्दी के महंत श्रीराम सुंदर दास जी महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे।
इसी समागम के प्रचार प्रसार को लेकर आजकल श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है।
आज सुबह प्रभात फेरी जिंदल पार्क के पास से आरंभ हुई और फिर अलग-अलग इलाकों से होती हुई विश्वकर्मा मोहल्ले में पहुंचीं, जहां प्रभात फेरी को विश्राम दिया गया। पंडित रजनीश शास्त्री ने पूजा—अर्चना करवा प्रभात फेरी का शुभारंभ करवाया और फिर विश्राम स्थल पर आरती करवाकर प्रभात फेरी को विश्राम दिलाया गया। श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि मंदिर में होने वाले समागम को लेकर लोगों को घर द्वार पर जाकर आमंत्रित करने को लेकर यह प्रभात फेरियां 22 मार्च से आरंभ की गई है‌।
उन्होंने बताया कि 26, 27 व 28 मार्च को प्रभात फेरी आजाद नगर के अलग-अलग इलाकों में निकाली जाएगी और 29 मार्च को शास्त्री कॉलोनी, 30 मार्च को चिट्टा मंदिर व 31 मार्च को मॉडल कॉलोनी में निकाली जाएगी।
एक अप्रैल को प्रभात फेरी महावीर कॉलोनी, दो अप्रैल को रामपुरा कॉलोनी, 3 अप्रैल को रामपुरा एवं ग्रीन पार्क कॉलोनी, 4 अप्रैल को कालिंदी कॉलोनी व 5 अप्रैल को श्री लालद्वारा कालोनी में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस मौके पर सोनू मेहता, राजीव अरोड़ा, संदीप दत्ता, दविंदर मेहता, मोनू मेहता, गुलशन गुलाटी, राजीव गांधी, चंद्र प्रकाश, अतुल लूथरा, सुरेंद्र पाल मेहता, बॉबी वासन, तिलक राज गोंदी एवं हिमांशु मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement