मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली प्रभात फेरी

06:59 AM Feb 07, 2025 IST
जगाधरी क्षेत्र के गांव सलेमपुर बांगर में बृहस्पतिवार को प्रभात फेरी का स्वागत करते श्रद्धालु। -हप्र

जगाधरी, 6 फरवरी (हप्र)
संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 648वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर से लेकर देहात तक प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। सर्व समाज के लोग इनका पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। जगाधरी क्षेत्र के गांव सलेमपुर बांगर में भी बीते 21 दिनों से श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है। बृहस्पतिवार को अलसुबह निकाली गई प्रभात फेरी का लोगों ने जोदार स्वागत किया। श्री गुरु रविदास मन्दिर कमेटी के प्रधान बंटी कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी गुरु महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सेवादार राज कुमार ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान जगह-जगह पर प्रसाद वितरण हो रहा है।
इस दौरान चाय का लंगर भी बरता जा रहा है। इस मौके पर गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला महासचिव काला राम, सतीश कुमार, करण पाल, रणबीर सिंह, भानु, राजकली, सुनीता देवी आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement