मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान महावीर जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

10:27 AM Apr 22, 2024 IST
समालखा में महावीर जयंती पर प्रभातफेरी निकालतें हुए एस एस जैन सभा। -निस

समालखा (निस)

Advertisement

भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को एस एस जैन सभा समालखा द्वारा सुबह प्रभात फेरी का निकाली गई। रेलवे रोड स्थित नई जैन स्थानक से शुरू हुई प्रभात फेरी पुरानी गुड़मंडी, गुलाटी रोड, जैन गली, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, चुलकाना रोड से होते हुए पुरानी जैन स्थानक पर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में जैन समाज के लोगों, महिलाओं व बच्चों ने भाग लेकर भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो के जयकारों का जय घोष किया। यात्रा के समापन उपरांत अनाज मंडी में विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एसएस जैन सभा समालखा के प्रधान वीर प्रकाश जैन ने समाज के लोगों से भगवान महावीर स्वामी के पद चिन्हो पर चलने का आवाह्न किया। शोभा यात्रा में श्यामलाल मित्तल, कंवरभान गोयल, तिलक राज गर्ग, नीरज गोयल, राकेश जैन, संजय जैन, पवन जैन, जितेंद्र जैन, अतुल जैन, कैलाश जैन, सोनू मोनू, वकील, ईश्वर, मोहित, धर्मपाल, तुषार, कार्तिक, प्राची जैन, सुमन जैन, मीनू जैन आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Advertisement
Advertisement