मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पावरकाॅम के आउटसोर्स ठेका कर्मियों ने मांगों को लेकर निकाली रैली

08:48 AM Jun 25, 2024 IST

बरनाला, 24 जून (निस)
आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर सोमवार को पावरकॉम के ठेका मुलाजिमों ने काम ठप कर रैली निकाली। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रधान जसवीर सिंह और ग्रामीण मंडल प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि पावरकॉम मैनेजमेंट लगातार निजीकरण की नीतियां लागू कर रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम के दौरान करंट से कई मुलाजिमों की मौत हो गई, कई विकलांग हो गए। मुलाजिमों ने मांग की कि हादसे के दौरान मारे गए मुलाजिमों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पेंशन दी जाए।

Advertisement

Advertisement