अबोहर, 8 जून (निस)हनुमानगढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर दोस्तों के साथ अपने जन्म दिन की पार्टी देकर लौट रहे पावरकॉम के जेई की कार अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। इस घटना में कार सवार जेई सहित चार लोगों में से तीन घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन बाद में जेई की मौत हो गई। जबकि दो में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 2 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पावरकाम के सब डिवीजन नं. 3 में नियुक्त मोहल्ला अजीमगढ़ निवासी जेई शाम सुंदर शनिवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ हनुमानगढ़ रोड पर स्थित एक ढाबे में अपने जन्म दिन की पार्टी करने के लिए गया था। कार्यक्रम समाप्त करने के बाद रात्रि करीब सवा 12 बजे जब शाम सुंदर अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार होकर वापस अपने घर अजीमगढ़ जा रहा था अजीमगढ़ मोहल्ले में ही अचानक उसकी कार के आगे पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार से जा टकरवाई।