मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पावरकॉम के पेंशनर मांगों को लेकर करेंगे बिजली मंत्री का घेराव

07:28 AM Jan 11, 2025 IST

समराला, 10 जनवरी (निस)
लंबित मांगों और सरकार के रवैये से नाराज़ पावरकॉम के पेंशनर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। आज पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक मंडल प्रधान सिकंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में पेंशनरों की मांगों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सिकंदर सिंह ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री बार-बार पेंशनरों को बैठक का समय देकर वादा तोड़ रहे हैं। उन्होंने पेंशनरों की मुख्य मांगों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं, 31 दिसंबर 2015 से पहले रिटायर हुए पेंशनरों की पेंशन में 2.59 फार्मूले के तहत सुधार करना, मेडिकल कैशलेस योजना लागू करना, वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बकाया वेतन देना, मेडिकल भत्ता 2000 रुपये करना, लंबित डीए की किस्तें जारी करना और एरियर देना, बिजली उपयोग में छूट प्रदान करना। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार का यही रवैया जारी रहा, तो भविष्य में पंजाब बॉडी द्वारा तय संघर्ष के तहत 16 जनवरी को रोपड़ सर्कल में विशाल कन्वेंशन और धरना दिया जाएगा। फरवरी में अमृतसर में बिजली मंत्री के आवास का घेराव और मार्च में पटियाला स्थित मुख्यालय में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सर्कल प्रधान भरपूर सिंह मांगट, पूर्व एसडीओ इंजीनियर प्रेम सिंह, पूर्व डिप्टी सीएओ रजिंदर पाल वडेरा ने बैठक को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement